THE BLAT NEWS: सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी एनएच पर कोतवाली नगर क्षेत्र में एक पेट्रोल पर 50 हजार लूटकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की है।जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 12ः30 बजे के आसपास की है। कोतवाली नगर के अमहट स्थित ज्ञठै पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात बदमाश आ धमके। पेट्रोल पंप के सेल्स मैन मुकेश पांडेय का कहना है कि बदमाशों ने असलहा सटा कर उससे 50 हजार कैश और एक मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना के समय तीन और सेल्समैन भी पेट्रोल पंप पर मौजूद थे। मुकेश ने घटना की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप मालिक कसीर अहमद को सूचना दिया। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के बाबत जानकारी दिया। सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा, एएसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी व नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक पुलिस टीम ने सघन जांच पड़ताल की। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।
Check Also
धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती
THE BLAT NEWS: बल्दीराय/सुलतानपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जगह-जगह …