जहर देकर मारी गई थी 3 माह की विवाहिता

THE BLAT NEWS:

सुल्तानपुर। तीन माह पूर्व विवाहिता की दहेज लोभियों ने हत्या कर दी थी। कोतवाली पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही थी। अबतक पुलिस केवल पति को ही जेल भेज पाई है। इस बीच बिसरा रिपोर्ट ने मायका पक्ष के आरोपों को सच कर दिखाया है। नवविवाहिता को जहर देकर मारा गया था, रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।

बीते 21 जनवरी को सुबह 5 बजे कोतवाली नगर के कोतवाली नगर के पांचोपीरन कस्बे में नवविवाहिता रूबी बानो की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी। परिवार वालों ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम कर बिसरा जांच के लिए भेजा था। मृतका की मां सूफिया बानो पत्नी वजाहद खां निवासी गंजेहड़ी कुड़वार थानाक्षेत्र के अनुसार उसने बेटी रूबी बनो का विवाह 20 अक्टूबर 2022 को मो सैफ पुत्र इंतजार अहमद के साथ किया था। आरोप है कि मंगनी के मौके पर सुसराल वालों ने 5लाख कैश लिया था और शादी के दिन 20 अक्टूबर 5 लाख का चेक लड़के के पिता ने लिया था। शादी के बाद से सुसराल वाले चार पहिया गाड़ी की मांग कर रहे थे। जिसके लिए लड़की का पति, ससुर व सास जमीला, ननद रईसा कादरी, जेठ जावेद व जैद प्रताड़ित करते थे। मृतका की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत सभी 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। काफी दबाव के बाद पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया व अन्य को पूरी राहत पहुंचाया। वही मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ससुर इंतेजार व सास जमीला को पंद्रह दिन के अंदर कोर्ट में सरेंडर का आदेश दिया है।

Check Also

विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया गया होम्योपैथिक के जनक का  जन्मदिवस

THE BLAT NEWS: सुल्तानपुर । स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय सुलतानपुर के आयुषविंग में …