धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती

THE BLAT NEWS:

बल्दीराय/सुलतानपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जगह-जगह संगोष्ठी हुई। शोभायात्रा निकाली गई। बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया। बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प दोहराया गया।बल्दीराय तहसील सभागार में एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता और तहसीलदार घनश्याम भारतीय व नायब तहसीलदार गुलाब सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि डॉ.आंबेडकर का जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है। आजादी से पहले देश में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा डॉ.आंबेडकर के निर्देशन में बनाए गए संविधान ने किया।

 

 

उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें तो उसे रोकें। किसी के साथ अन्याय न होने दें। कार्यक्रम में कैलाश नाथ शुक्ला, उमेश सिंह,अभिजीत सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष संतराम यादव,बृजेश वर्मा व राजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप पर 50 हजार की लूट

THE BLAT NEWS:             सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी एनएच पर कोतवाली नगर क्षेत्र …