पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, लोगों ने भी सराहा

Sultanpur: सुल्तानपुर जनपद में बीते 10 अप्रैल को यात्री अंकित जायसवाल से पुलिस को एक सूचना मिली कि गाडी सं0 12331 हिमगिरी एक्स0 के कोच सं0 एस-05 सीट नं0 27 पर यात्रा कर रहा था। जब गाडी सुल्तानपुर स्टेशन पर आई तो वह कुछ सामान लेने उतरा था। तो दुकान पर उसका मोबाइल छुट गया। वहीं जानकारी होने पर कां0 प्रीति द्वारा उक्त मोबाइल को दुकान से लेकर रे0सु0ब0 पोस्ट कार्यालय रखा गया।

जिसकी सूचना यात्री को फोन के करके सूचना दी गयी। जिसके बाद सोमवार को एक व्यक्ति जिनका नाम अंकित जायसवाल पुत्र श्री प्रेम कुमार जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी थाना रसडा जिला बलिया उ0प्र0 पोस्ट ने खोया हुआ फोन सुपुर्द किये जाने की माॅग की तो प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा कार्यालय से उक्त मोबाइल को प्राप्त कर सत्यापित करते हुये यात्री अंकित जायसवाल को कां0 चन्द्रिका जोशी से ठीक ठीक सुपुर्द किया गयां।

जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20000/ है यात्री के द्वारा रे0सु0ब0 को धन्यवाद देते हुये सहायता की भूरि-भूरि प्रशन्सा की गयी।

Check Also

देश से संविधान मिटाना है BJP का काम: पीएल पुनिया

लखनऊ : अब से कुछ देर पहले कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन …