THE BLAT NEWS:
सुल्तानपुर । स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय सुलतानपुर के आयुषविंग में आज होम्योपैथिक के जनक डॉ० सैमुअल हैनिमैन की 269वां जन्मदिवस विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया गया।चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सलिल श्रीवास्तव जी के दिशा निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिहशक्षक डा.एस.के.गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्रीराम हास्पिटल अयोध्या के पूर्व अधीक्षक एवं चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डा.अनिल एवं ई एन टी सर्जन डा.आदित्य नारायण तिवारी ने डा.हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सीएमएस डाॅ.एसके गोयल ने होम्योपैथिक को गरीबों के लिए सहायक व जन जन की पैथी बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए होम्योपैथिक चिकित्सक डा.राघवेंद्र सोनकर ने डा.हैनिमैन के जीवन परिचय पर चर्चा करते हुए होम्योपैथिक के वर्तमान महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सक डा.एस. के.श्रीवास्तव, यूनानी चिकित्सक डा.तारिक खान फार्मोसिस्ट सूर्यभान, अखिलेश, अजीज खान, रामसागर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।