अज्ञात वाहन ने तीन को रौंदा, दो की मौत, एक गम्भीर

THE BLAT NEWS:

सुल्तानपुर। लखनऊ-बलिया मार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो की घटनास्थल पर मौत हो गई। तीसरे युवक की भी हालत नाजुक है, उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

 

नामकुम में पिकअप वैन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो जख्मी ...घटना लखनऊ बलिया मार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कला गांव की है। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के डड़वाकला निवासी उनीश (15) पुत्र शीतला प्रसाद, अंकित (18) पुत्र शिव सागर व सचिन (17) पुत्र दिनेश बाइक से गुरुवार की शाम कादीपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वह लखनऊ-बलिया मार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कला गांव के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में सचिन और अंकित की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि उनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवनीश को सीएचसी मोतिगरपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद घायल को लखनऊ रेफर किया गया है। घटना से दोनों किशोर के परिवार में कोहराम मच गया है।

Check Also

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती

THE BLAT NEWS: बल्दीराय/सुलतानपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जगह-जगह …