मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराधियों पर खौफ कम

सिकंदरा,कानपुर देहात। सट्टी थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी राशिद अली उर्फ बॉर्बी पुत्र स्वर्गीय जाहिद अली का बचपन से ही अपराधिक इतिहास अपराधी ने 2008 से अपराधकी दुनिया में दो जिला और चार थानों के बीच पांव पसारा अपराधी ने क्षेत्र की जनता को धमका कर खूब अपना नाम कमाया जब्ती अपराधी दो जिला कानपुर देहात और जालौन जिला में अपराधी की अच्छी खासी तू तू बजती है वही अपराधी ने लूट रोड होल्ड गोकशी गैंगस्टर 307 308 जान से मारने की धमकी जैसे लगभग दो दर्जन मुकदमा पंजीकृत है कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में भोगनीपुर सटटी और जालौन के कालपी थाने में अपराधी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है लेकिन कार्रवाई सुन साबित हो रही है जबकि अपराधी के पास 2008 में अपराधी के पास माल कहां मालिकाना हक शुन्य था गांव क्षेत्र में अपराधी के के चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

जबकि प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड होने के बाद अपराधी और माफिया सुर्खियों में आ गई वही संसद में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की कसम खा ली है ऐसे में कानपुर देहात की पुलिस ऐसे अपराधियों को बढ़ावा देने में बड़ी ही माहिर है ऐसे में सत्ताधारी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष का भी अपराधी के ऊपर हाथ रखा हुआ है जिससे थाना पुलिस और जिले के पुलिस अधीक्षक है अपराधी को बचाने में लगे हुए हैं सूत्रों ने बताया कि अपराधी पूर्व जिला अध्यक्ष की सांठगांठ में हमेशा बना रहता है जिससे अपराधी का बचाओ बना है जबकि सटटी पुलिस प्रशासन ने अपराधी का इतिहास खंगालना तो शुरू कर दिया एक महिंद्रा ट्रैक्टर जब्ती करण के लिए भेजा भी लेकिन अपराधी नहीं अपने भाई साकिर के नाम कर दिया है जिससे अपराधी का ट्रैक्टर बच जाए वही अपराधी के पास मलकाना हक है अधिक है अपराधी ने प्रशासन का चाबुक चलने की वजह से अपनी पत्नी और भाइयों के नाम चल और अचल संपत्ति नाम कर दी गई अब देखना यह है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराधी को मिट्टी में मिला आएंगे या खुले आसमान में अपराधी घूमता नजर आता रहेगा जबकि अपराधी के पास 3 नलकूप 5 ट्रैक्टर तीन जेसीबी दो ईट भट्ठा भोगनीपुर और पुखराया कई प्लाट है अपराधी के पास लगभग 15 बीघा जमीन कानपुर देहात और 15 बीघा जालौन जिला में जमीन पड़ी है ऐसे में अपराधिक ऊपर कब तक चाबुक चलेगा जबकि अपराधी शाहजहांपुर कस्बा में घूमता ही नजर आता है ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराधियों पर खौफ कम सता रहा है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि अपराधी चाहे कोई भी हो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा के अनुसार अपराधियों पर कार्रवाई बक्सी नहीं जाएगी जबकि राशिद अली उर्फ बॉर्बी के खिलाफ एक ट्रैक्टर की जब्ती करण की कार्रवाई की गई है और जल्द से जल्द भाइयों और पत्नी के खिलाफ करवाई की जाएगी

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …