सिकंदरा, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत जहांगीरपुर गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु मेला शाहजहांपुर न्याय पंचायत मैं पशु मेला का आयोजन किया गया जबकि पशु मेला में 1093 पशुओं का मेले में कृष्ण गोवर्धन बधियाकरण एवं जानवरों का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया ग्राम पंचायत जहागीरपुर ढिकची जलालपुर मुजमनपुर फकरापुर आदि गांव के बिहार जानवरों का इलाज किया गया वही बधियाकरण गर्भाधान किया गया।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया वही ग्राम प्रधान किशन लाल और पूर्व ब्लाक प्रमुख ने गो पूजा कर गाय को गुड खिलाया इस मौके पर पशु चिकित्सक टीम शाहजहांपुर की मौजूद रही डॉक्टर वीरेंद्र सिंह हरदेश यादव अमिताभ सचन अक्षय कटियार पशुधन प्रसार अधिकारी सुनील ऋषि दीक्षित सुरेश कुशवाहा मेले का संचालक राहुल तिवारी पशुधन प्रसार अधिकारी के द्वारा किया गया इस मौके पर गांव के ग्रामीण विनोद कुमार महेश दोहरे बाबू सिंह राम लखन सागर नीलू यादव राम अवतार आदि किसान मौजूद रहे