कानपुर। अरौल थानाक्षेत्र के आकिंन गंगा घाट में शुक्रवार सुबह नहाने गए तीन बच्चे अधिक गहराई में जाने से डूब गए। आनन-फानन में गोताखोर बच्चों की तलाश में उतरे। काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस व परिवार के लोग तीनों को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से परिजनों पर दुख का सैलाब टूट गया। मृतकों की पहचान आंकिन पुरवा गांव निवासी फूलचंद गौतम की बेटी एकता (06) उनके भाई हरिप्रसाद की बेटी प्रांशी (10) व बेटे ज्ञान (06) के रूप में हुई है।
The Blat Hindi News & Information Website