कानपुर: गंगा घाट में डूबने से तीन बच्चों की मौत…

कानपुर। अरौल थानाक्षेत्र के आकिंन गंगा घाट में शुक्रवार सुबह नहाने गए तीन बच्चे अधिक गहराई में जाने से डूब गए। आनन-फानन में गोताखोर बच्चों की तलाश में उतरे। काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस व परिवार के लोग तीनों को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से परिजनों पर दुख का सैलाब टूट गया। मृतकों की पहचान आंकिन पुरवा गांव निवासी फूलचंद गौतम की बेटी एकता (06) उनके भाई हरिप्रसाद की बेटी प्रांशी (10) व बेटे ज्ञान (06) के रूप में हुई है।

Check Also

Kanpur : साइबर ठगी के मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 40 लाख रुपये बरामद

Kanpur, जसप्रीत सिंह। कानपुर नगर के काकादेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी के …

21:42