Oplus_131072

कानपुर सेंट्रल सिटी साइड पर बारिश का कहर, जलभराव से यात्री परेशान

Kanpur,ब्यूरो। लगातार हो रही बारिश ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड मार्ग की दुश्वारियां और बढ़ा दी हैं। भारी बरसात के बाद यहां सीवर और नालियां चोक हो गईं, जिसके चलते जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। निकासी व्यवस्था ठप होने से स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को गंदे पानी और कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है।

ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में स्टेशन पहुंचने वाले लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है

यात्रियों का कहना है कि बारिश रुकने के बाद भी जलभराव खत्म नहीं हो रहा। सीवर ओवरफ्लो होने से सड़कों पर गंदा पानी फैल गया है। ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में स्टेशन पहुंचने वाले लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि पैदल चलना तो मुश्किल है ही, वहीं वाहनों के फंसने से जाम की समस्या और बढ़ जाती है।

कई बार बुजुर्ग और महिलाएं फिसलकर गिर जाती हैं

इसके अलावा स्टेशन के बाहर ऑटो, टेंपो और ठेले खड़े रहने से रास्ता और भी संकरा हो गया है। ऐसे में यात्रियों को अपना सामान लेकर भीगते हुए पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ता है। कई बार बुजुर्ग और महिलाएं फिसलकर गिर जाती हैं।

कई बार बुजुर्ग और महिलाएं फिसलकर गिर जाती हैं

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण हर साल यह स्थिति सामने आती है। कई बार बुजुर्ग और महिलाएं फिसलकर गिर जाती हैंयात्रियों ने प्रशासन से तत्काल जलभराव की समस्या दूर करने और अतिक्रमण हटवाने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Check Also

बिहार के हाजीपुर जेल में एक विचाराधीन कैदी ने लगाई फांसी

बिहार के हाजीपुर मंडल कारा में शनिवार को एक विचाराधीन कैदी फांसी पर लटका मिला। …