गोवंश की रक्षा सुरक्षा व इलाज का पूरा जिम्मा उठायेंगे-डीएम

THE BLAT NEWS:

सुलतानपुर। कानपुर के लवकुश आश्रम के गुरू करौली शंकर महादेव ने कहा है कि राजनैतिक दल के जो  लोग सनातन या सनातन धर्म से जुड़े लोगों पर अनाप-शनाप टिप्पणी करते हैं ऐसे लोगों की धर्म से दूरी है। इसलिए वो ऐसी बात करते हैं। उन्हें धर्म के करीब आने की जरूरत है।  उन्होंने आगे कहा उनसे मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि ऐसे लोगों को सद्बुद्धि आनी चाहिए। हमने जहां जन्म लिया है ये ऋषि-मुनियों की धरती है।हमारे अंदर हमारे परदादा, दादा व माता-पिता के संस्कार हैं। यदि उनमें ऐसा नहीं है तो कहीं न कहीं उनमें दोष है। ईश्वर उनको सद्बुद्धि प्रदान करें। दरअस्ल गुरू करौली शंकर महादेव एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने सुल्तानपुर पहुंचे थे। निजी स्कूल के प्रोमोटर व भाजपा नेता ने अपने विचार रखते हुए कहा हमें युवाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता और उनके प्रति उत्साह सुल्तानपुर में कौशल शिक्षा केंद्र स्थापित करने में दिखाई दी। कौशल और मूल्यों पर आधारित समाज बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मिलेनियम एजुकेशन मैनेजमेंट के साथ सुल्तानपुर में एक अनूठा स्कूल खोलने के लिए  साझेदारी की है। यह स्कूल उनका सपना है और वह चाहते हैं कि हर बच्चा अपनी उन क्षमताओं को पहचाने, जो उसके अंदर छुपी हैं। लगातार कोशिश करना, सफलता की इच्छा और लक्ष्य तक पहुंचने की उत्सुकता ये वो कौशल हैं जो व्यक्तिगत श्रेष्ठता के द्वार खोलते हैं।

Check Also

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती

THE BLAT NEWS: बल्दीराय/सुलतानपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जगह-जगह …