नौकरी का झांसा देकर एजेंट ने ठगे 1.07 लाख

THE BLAT NEWS:

सुल्तानपुर। युवक पर ओमान सरकार ने एक लाख आठ हजार का जुर्माना ठोका है। एजेंट ने नौकरी के नाम पर टूरिस्ट वीजा पकड़ाते हुए युवक से 1 लाख 7 हजार वसूल लिए थे। लंबे समय से ओमान में बंद बेटे को लाने के लिए मां व पत्नी ने डीएम जसजीत कौर से मुलाकात की और पेनाल्टी की धनराशि जमा कराने की मांग करते हुए अपने लाल को भारत लाने की आवाज पीड़ित मां ने उठाई है।Job In Army 22 Lakh Fraudulent Fraud - सेना में नौकरी दिलाने का झांसा ...
मामला जिले के करौंदीकला थानाक्षेत्र अंतर्गत कटघर पूरे चैहान गांव का है। यहां की रहने वाली जेबुन्निसा का पुत्र सिद्दीक रोजी-रोटी के सिलसिले में भटक रहा था। एजेंट हमीद निवासी थाना करौंदीकला ने उसे बेहतर नौकरी देने का झांसा दिया और ओमान भेजने के लिए ₹70000 ऐंठ लिया। जब टूरिस्ट वीजा के तौर पर ओमान सरकार को इसकी जानकारी मिली तो युवक सिद्दीक पर भारतीय करेंसी में एक लाख आठ हजार रुपए का जुर्माना गया। ओमान की करेंसी के मुताबिक उस पर 500 रियाल का जुर्माना ठोका दिया गया है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत एक लाख आठ हजार रुपए बताई जा रही है। हैरान परेशान मां जेबुन्निसा पत्नी शरीफ निवासी कटघर पूरे चैहान थाना करौंदी कला ने डीएम जसजीत कौर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मां और ओमान में फंसे युवक की पत्नी ने डीएम से मिलकर एजेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया है। आरोप है कि ओमान में फंसे युवक की मदद के बजाय करौंदी कला पुलिस ने पीड़ित परिवार के ऊपर ही शांति भंग की धाराओं में चालान ठोक दिया। पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि एजेंट से ₹10000 की अवैध वसूली करते हुए करौंदी कला पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसके लिए शुक्रवार को पीड़ित परिवार सुल्तानपुर पहुंचा और एसपी सोमेन वर्मा से मिलकर भी न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक सुनील वर्मा ने भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। वही डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जनता दर्शन में एक परिवार आया है। उसका कहना है कि उसके बेटे को ओमान में नौकरी के बहाने भेजा गया है। 3 जुलाई 2022 को उसे मुंबई एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से ओमान के लिए टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया गया। उससे पैसे भी लिए गए हैं। उस पर वहां फाइन भी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक और एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि इस पूरे मामले की जांच कर लें। एजेंट के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।  वित्तीय सहायता के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

Check Also

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती

THE BLAT NEWS: बल्दीराय/सुलतानपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जगह-जगह …