THE BLAT NEWS:
सिधौली (सीतापुर)। बीती रात एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहा उसका उपचार जारी है।चलें कि संदीप रावत पुत्र रायबहादुर रावत उम्र करीब 30 वर्ष निवासी कस्बा अटरिया जो किसी कार्य से नीलगांव रेलवे क्रासिंग के निकट नाले पर गए थे। वहां से रेलवे ट्रैक से गुजर रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12108 ने जोरदार टक्कर मारी दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।