THE BLAT NEWS:
सुलतानपुर। विश्व श्रवण दिवस पर कान के रोगियों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोगियों को गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया गया साथ ही मरीजों की जांच व उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। जनपद के सुप्रसिद्व नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ.ए एन तिवारी न मरीजो का उपचार करते हुए उन्हें जागरूक किया। डाॅ.तिवारी ने बताया कि श्रवण शक्ति एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा हमारा दुनियां से संपर्क स्थापित होता है। उन्होंने कहा हमें अपने कान का बहुत ईएनटी सर्जन ने बताया कि मरीज को अपने सुनाई की क्षमता को कैसे बचाकर रखना चाहिए। कान में छाए-छाए या साए-साए की आवाज आना, कम सुनाई पड़ना, सुनते समय कान को आगे करना आदि बीमारियों का उपचार समय रहते करवाना चाहिए। जिससे सुनने की क्षमता बनी रहे। उक्त अवसर पर एनसीडी क्लीनिक के स्टाफ लैब टेक्नीशियन विकास पांडेय, स्टाफ नर्स सुमन मिश्रा, काउंसलर पूजा श्रीवास्तव व सीमा गौतम मौजूद रही। अंत में ईएनटी सर्जन डाॅ.एएन तिवारी ने कहाकि ऐसे शिविरो से मरीजों के उपचार के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा सकता है। जिसका लाभ मरीजो को सीधे तौर पर मिलता है।