THE BLAT NEWS:
सुलतानपुर। नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा करतल ध्वनि से नवागत जिलाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित सभी अधिकारियों द्वारा नवागत जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से अपने विभाग से सम्बन्धित अभिनव प्रयोग के बारे में बताने को कहा।
नवागत जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, डीसी एनआरएलएम, पंचायतीराज विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पी0डब्ल्यू0डी0 से सम्बन्धित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। नवागत जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की मार्केटिंग/ब्रांडिंग में किये गये अभिनव प्रयासों के बारे में डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र से जानकारी प्राप्त की। नवागत जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सा विभाग की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों से नवागत जिलाधिकारी द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। उन्होंने होली त्यौहार के दृष्टिगत सभी तैयारियों के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित समस्त विकास भवन के अधिकारीगण, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, समस्त एसडीएम सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website