मैं बीजेपी में हूँ और बीजेपी में रहूँगी।: मेनका गांधी

THE BLAT NEWS:

बल्दीराय/सुल्तानपुर ,। मां प्यार से बना जाता है उम्र से नहीं। मुझे जनता ने मां का प्यार इसलिए नही दिया कि हम उम्र में बड़े हैं या बड़े घराने से हैं।बल्कि हमने जनता से प्यार किया इसलिए मैं सबके लिए माँ जैसी हूँ। सांसद मेनका गाँधी ने खुद के दूसरे दल से चुनाव लडऩे की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं बीजेपी में हूँ और बीजेपी में रहूँगी।पार्टी के ऊपर है, मुझे टिकट दे या ना दें।हमने सुल्तानपुर शहर को खूबसूरत बनाने का काम किया।सांसद मेनका गांधी ने सुनाई शिक्षक और विद्यार्थी के बीच चोरी की कहानी। कहा, जब शिक्षक फोन की चोरी कर रहे है,तो परीक्षार्थियों और विद्यार्थियों को क्या नसीहत देंगे। मेनका गांधी की चेतावनी पर शिक्षक ने परीक्षार्थी को सेल फोन लौटाया। सांसद मेनका गांधी ने कूरेभार ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित कर बांटा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र। बल्दीराय ब्लाक के हैधना कला व धनपतगंज ब्लाक के विसांवा गांव में सांसद का नागरिकों से  आवाहन किया कि लेखपालों को रिश्वत देने के बजाय मेरे पास आइए, हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे। Who is least educated in our current Indian politics? - Quoraसांसद को अपने बीच पाकर अपनेपन के एहसास से नागरिकों में उत्साह का माहौल रहा।सांसद ने कहा कि मैंने अस्पताल,आक्सीजन,बिजली के जर्जर तार,प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर सबको देने का प्रयास किया।पूरे प्रदेश में सबसे अधिक आवास सुल्तानपुर को मिला।शेष जिन जरूरतमंद को आवास नही मिला उन्हें अप्रैल के बाद मिल जाएगा।आपने जो भी कहा उसे पूरा करने का काम मेरे द्वारा किया गया।और जो भी कार्य अभी शेष है उसे पूरी जिम्मेदारी से करने का प्रयास करूंगी।अलीगंज-वलीपुर से देहली बाजार होते प्रभातनगर का रोड जो बहत्तर करोड़ से निर्मित होगा उसे भी स्वीकृति मिल गयी है।जिस पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा,सांसद ने कहा कि बल्दीराय तहसील के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे माइल स्टोन 96 पर जल्द ही टोल प्लाजा बनाया जायेगा।जिससे बल्दीराय क्षेत्र वासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढऩे व उतरने के लिए सहूलियत होगी।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह,भाजपा नेता विकास शुक्ल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र तिवारी,प्रधान बलवंत सिंह,प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह,जिला पंचायत सदस्य बद्री नाथ यादव,प्रधान जय प्रकाश मिश्र,बीडीसी अजय मिश्र,आशीष मिश्रा,जितेंद्र मिश्रा,पवन दूबे एडवोकेट भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा विशाल जायसवाल,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,प्रधान हजारी लाल,बलराम मिश्र,प्रदीप सिंह,लाल बहादुर यादव,अरुण मिश्र झब्बर शुक्ल,चंद्र भांन यादव,आचार्य सूर्यभान पांडेय,राजधर शुक्ल,इंस्पेक्टर अमरेन्द्र बहादुर सिंह,ठेकेदार गोनू मिश्र,अवधेश दुबे,दिलीप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Check Also

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती

THE BLAT NEWS: बल्दीराय/सुलतानपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जगह-जगह …