THE BLAT NEWS:
सुल्तानपुर। सोमवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पति ने अस्पताल मे दम तोड़ा। एसडीएम लंभुआ वंदना पांडेय ने मानवीय संवेदनाए दिखाते हुए दंपति के साथ मौजूद रहे दो बच्चों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। वही डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत राम नगर किल किच्छा निवासी संतलाल निषाद (50) पत्नी श्रीमती (48) व दो बच्चों के साथ बाइक से लंभुआ कोतवाली अंतर्गत मदनपुर पनियार स्थित अपनी सुसराल आ रहा था। वो सुसराल से पहले वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर जैसे मदनपुर मोड़ पा बाइक मोड़ रहा था कि एकाएक सुल्तानपुर की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संतलाल की पत्नी श्रीमती सड़क पर गिरी और उसकी मौत हो गई। वही संतलाल व उसके दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये। जिस समय हादसा हुआ उसी समय लंभुआ एसडीएम वंदना पांडेय उधर से जा रही थी। उन्होंने घटनास्थल पर भीड़ देखा तो गाड़ी रुकवाया। तत्काल संतलाल और दोनों बच्चों को सरकारी गाड़ी पर लदवाया और लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां संतलाल ने भी दम तोड़ दिया। दोनों बच्चों को चोटें आई हैं जिनका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। सूचना पाकर डीएम रवीश गुप्ता अस्पताल पहुंचे उन्होंने घायल बच्चों का हाल जाना और डॉक्टरों को उचित दिशा निर्देश दिये। कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।