सुल्तानपुर : दुबेपुर ब्लॉक अंतर्गत अहिमाने 55 परिवार 200 वर्षों से निवास कर रहे।

THE BLAT NEWS:

दुबेपुर ब्लॉक अंतर्गत अहिमाने 55 परिवार 200 वर्षों से निवास कर रहे। यानी कई पीढियां यहां रहते हुये गुजर गई। लेकिन दशकों से रह रहे परिवारों में हड़कंप तब मच गया जब उन्हें प्रशासन ने मकान गिराने की नोटिस थमा दिया। आरोप है कि ये तालाब के भूखंड पर निवास कर रहे और हाईकोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई हो रही।

सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर बने मकान, तालाब के अस्तित्व मिटने ...

 

अहिमाने गांव की एक महिला ने शिकायत किया कि गांव के अधिकतर मकान तालाब पर बने हुये हैं। इन मकानों को हटवाने के लिये वो हाईकोर्ट के शरण में पहुंची। उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। गांव के करीब 55 परिवारों को तहसील सदर से तालाब की भूमि पर मकान निर्माण हटाने की नोटिस भेज दी गई है। ख़ुद को उजड़ने की खबर पाकर गांव की महिलाए,  बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंच गये।  ग्रामीणों की माने तो इनकी कई पीढियां करीब 200 वर्षों से यहां रहते चले आये हैं। उनकी माने तो पहले के लोगों ने मिट्टी निकाली थी, बाद में चकबंदी के दौरान उसे तालाब घोषित कर दिया गया। ऐसे में मकान खाली हुये तो करीब 250 लोग प्रभावित हो जायेंगे। ऐसे में ग्राम प्रधान राम राज वर्मा ग्रामीणों के संग डीएम से मिले। डीएम रवीश गुप्ता ने पीड़ित परिवारों से बात करते हुये उन्हें आश्वस्त किया। उन्होंने कहा है कि जो भी पात्र है उन्हें पट्टा दिलवा दिला दिया जाएगा।

Check Also

धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती

THE BLAT NEWS: बल्दीराय/सुलतानपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। जगह-जगह …