THE BLAT NEWS: आज भगवान परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक संगठन के कार्यकताओं ने डी यम साहब के सहायक अधिकारी को लिखित ने ज्ञापन सौंपा के भगवान श्री परशुराम चौक के नामांकन हेतु एवम सनातन धर्म पे उठ रहे बेबुनियाद बातो को लेकर *प्रधानमंत्री महोदय* को पत्र लिखा डी यम साहब के माध्यम से पत्र को पीएमओ तक देना का अनुरोध किया
और कठोर से कठोर कानूनी बनाने की मांग की इस दौरान वहा पे संगठन के महासचिव अतुल मिश्रा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल पाठक और राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार एवम संरक्षक एडवोकेट बिपिन मिश्रा , एडवोकेट देवेंद्र पाठक (कानूनी सलाहकार एवम संरक्षक) , डॉ. प्रभात मिश्रा जी (प्रदेश महासचिव) एवम एडवोकेट हेमंत मिश्रा जी (प्रदेश कानूनी सलाहकार)आदि पधाधिकारी गण उपस्थित रहे।