THE BLAT NEWS:
कमलापुर (सीतापुर)। माफिया अतीक अहमद का छोटा भाई असरफ को पेशी के लिए बरेली से प्रयागराज जाते समय जनपद सीतापुर के कमलापुर थाने में वाहन को रोका गया।
कमलापुर थानाध्यक्ष सतीश चंद्र ने बताया कि प्रत्येक 400 किलो मीटर पर असरफ के वज्र वाहन की टेक्निकल मुआयना करने के लिए वाहन लगभग सात मिनट तक थाना परिसर में रुका। सीतापुर से आई टेक्निकल टीम एसआईएमटी ने वाहन का परीक्षण किया। परीक्षण उपरांत वाहन को स्थानीय पुलिस सुरक्षा सहित गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।