बीएसए को ज्ञापन सौंपते शिक्षक नेता।

THE BLAT NEWS:

बांदा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया। पदाधिकारियों ने प्रोन्नत वेतनमान की प्रक्रिया समेत अन्य समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।यूटा जिला संयोजक कुलदीप कुमार क्रांतिकारी की अगुवाई में बुधवार को शिक्षकों का जत्था जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां बीएसए प्रिंसी मौर्या से मुलाकात करते हुए शिक्षकों की लंबित मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया। बाद में सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं की निराकरण की मांग की। प्रोन्नत वेतनमान प्रक्रिया शुरू कराने का अनुरोध किया। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वरिष्ठता सूची अपडेट करते हुए प्रकाशित करने को कहा। सभी विद्यालयों की सृजित, कार्यरत और रिक्त पदों की सूची जारी करने की मांग की। बीआरसी स्तर पर शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली डाक की रिसीविंग के लिए कर्मचारी नामित कराया जाए। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के यथासंभव फोन उठाना और बीआरसी में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। विद्यालय समय में प्राइवेट ट्यूशन, कोचिंग, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जाँच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शिक्षकों के आनलाइन अवकाश समय से और शीघ्र ही निस्तारित हों। अकारण अवकाश आवेदन निरस्त न किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष निरंजन चक्रवर्ती, डा.अश्वनी यादव, कंचन देवी, आनंद कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह परिहार, कालीचरण प्रजापति, अकरम खां, शिवचरन कुशवाहा, श्रीपाल प्रजापति, सुशील खरे, केशना पाल, कुलकमल मिश्र, अवनीश कुमार प्रजापति, नसीम अंसारी आदि शामिल रहे।

Check Also

आयुक्त ने मंडल भर के व्यापारियों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS: बांदा। उद्यमियों की लंबित समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों …