आयुक्त ने मंडल भर के व्यापारियों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS:

बांदा। उद्यमियों की लंबित समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में जो शेष हैं उन सबका प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत लाभार्थियों को ऋण दिया जाए।
मंगलवार को मयूर भवन सभागार में आयोजिज मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त आरपी सिंह ने की। उन्होंने भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने तथा पेयजल की समस्या का शीघ्र निस्तारण किए जाने की कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में उद्यमियों को पानी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अधिशाषी अभियंता जल निगम को एक कमेटी गठित कर भूजल का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को भी उद्यमियों की समस्याएं निस्तारित करने के निर्देश दिए। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए शीघ्र की हाईमास्क लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यह कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को इकाइयों को स्थापित किए जाने के लिए कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, एसडीएम विनय पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, अधिशाषी अभियंता जल निगम पुरुषोत्तम कुमार के अलावा डिस्ट्रिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा.मनोज कुमार शिवहरे, अशोक गुप्ता, मनोज जैन समेत अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने अविरल जल अभियान का किया शुभारंभ

THE BLAT NEWS: बांदा। अविरल जल अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार को रानी दुर्गावती मेडिकल …