पुरानी पेंशन कर्मचारियों का भविष्य, नई पेंशन योजना छलावा: यतेंद्र सिंह

THE BLAT NEWS:

महोली (सीतापुर)। शनिवार को कृषक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता यतेंद्र सिंह की अगुवाई में तहसील के तमाम विभागीय कर्मचारियों, शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही नई पेंशन योजना तथा निजी करण के विरोध में हाथ में काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराया। ब्लॉक संयोजक यतेद्र सिंह के साथ सभी ने नई पेंशन योजना एनपीएस को शिक्षक ,कर्मचारियों के लिए अभिशाप बताकर घोर भर्त्सना की। एक अप्रैल को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विजय बंधु के आवाहन पर पूरे प्रदेश में हर शिक्षक और कर्मचारियों के द्वारा हाथ में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाये जाने की मुहिम में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल मिश्रा के साथ पूरे स्टाफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही नई पेंशन योजना और निजीकरण का विरोध दर्ज कराया। ब्लॉक संयोजक यतेंद्र सिंह ने कहा कि नई पेंशन योजना अर्थात एनपीएस हम सब के लिए एक अभिशाप है। जिसमें सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को शेयर बाजार के भरोसे छोड़ दिया गया है। नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का पैसा व्यापारियों को दे दिया जाता है और सेवानिवृत्ति के बाद उसको वास्तव में कितना पैसा मिलेगा यह भी निश्चित नहीं होता है। वहीं पुरानी पेंशन योजना में मूल वेतन का 50 प्रतिशत सेवानिवृत्ति के बाद आजीवन मिलना निश्चित होता है। पुरानी पेंशन कर्मचारी का भविष्य निश्चित कर देती है। जबकि नई पेंशन योजना एक छलावा की तरह है। इस दौरान सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक लगातार संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस प्रदर्शन में प्रवक्ता यतेंद्र सिंह, नीरज बाजपेई, राजीव अग्निहोत्री, मनोज गुप्ता, राज कमल कनौजिया, पंकज श्रीवास्तव, सुनील कुमार, क्षितिज पुरी, राजमन सिंह, राहुल सिंह, सुंदरी गुप्ता, रागिनी वर्मा, आरती वर्मा सहित तमाम शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …