दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, और इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली के झुग्गी बस्तियों के प्रधानों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में झुग्गी बस्तियों के लगभग 3000 प्रतिनिधियों से बातचीत की जाएगी। यह मुलाकात दिल्ली चुनाव में बीजेपी की रणनीति के तहत अहम मानी जा रही है, क्योंकि पार्टी दिल्ली के गरीब और मजदूर वर्ग को जोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं, दोपहर 12 बजे दिल्ली बीजेपी चुनावी सॉन्ग भी लॉन्च करेगी, जो चुनाव प्रचार को और गति देने के लिए एक अहम कदम होगा।
पूर्वांचली वोटर्स के मुद्दे को लगातार उठा रही बीजेपी
माना जा रहा है कि पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है। बता दें कि दिल्ली में इस समय सियासी पारा ऊंचा हो चुका है। आम आदमी पार्टी जहां एक तरफ चुनावों में फिर से जीत का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी 27 साल से सत्ता से बाहर रहने के बाद अपना ‘वनवास’ खत्म करने के लिए पूर्वांचली वोटर्स को अपने पक्ष में लाने की पूरी कोशिश कर रही है। बीजेपी इसके लिए पूर्वांचली वोटर्स के अपमान के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही है, ताकि इस समुदाय को अपनी ओर खींचा जा सके।