THE BLAT NEWS:
परसेण्डी (सीतापुर)। विकासखण्ड परसेण्डी में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन कम्पोजिट अपोजिट विद्यालय परसेंडी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजवंशी ब्लाक प्रमुख परसेंडी के कर कमलों द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पाठ्य पुस्तक वितरण के अवसर पर ब्लाक प्रमुख परसेंडी के द्वारा अपने संबोधन में कहा योगी और मोदी डबल इंजन की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक कार्य किया है। पूर्ववर्ती सरकारों में सत्र व्यतीत हो जाता था लेकिन पाठ्यपुस्तक के बच्चों को प्राप्त नहीं होती। आज योगी सरकार के द्वारा 1 अप्रैल सत्र शुरुआत के प्रारंभ में ही निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण छात्र-छात्राओं को वितरित की गई है। आने वाले समय में इन पुस्तकों से छात्र-छात्राएं पढ़ेंगे तथा सरकार के द्वारा डीपीटी के माध्यम से सीधे छात्र छात्राओं के खाते में एक साथ रुपए का भी भुगतान किया जा रहा है।जिससे निःशुल्क जूता ड्रेस पेंसिल रबड़ एवं काफी खरीद सकें। कार्यक्रम में अनूप कुमार सिंह ग्राम प्रधान आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। प्रधान ने अपने संबोधन में योगी सरकार के द्वारा सभी विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से 19 पैरामीटर्स को भी पूरा करने का काम किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय वर्मा, मनोज त्रिवेदी, विजय प्रकाश प्रधानाध्यापक, सीमा रानी सहायक अध्यापक, सीमा रानी सहायक अध्यापक, ओमेंद्र सिंह, साधना बाजपेई, आरती मिश्रा, अरुणेश शुक्ला, सपना वर्मा, शंभू नाथ, गहलोत, विजय शंकर कश्यप, सबीना, जमील मोहम्मद, संजय यादव, जितेंद्र कुमार, पंकज, पुरंदर, ज्ञानेंद्र मिश्रा, मोहम्मद अनीस सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। परसेंडी ब्लॉक में भी विभिन्न स्कूलों में भी निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया। प्राथमिक विद्यालय राही प्रधानाध्यापिका शिल्पा सिंह, प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश शुक्ला के द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय राही सहित अन्य विद्यालयों में भी वितरण किया गया।