THE BLAT NEWS:
सीतापुर: शहीद दिवस के उपलक्ष में आजाद हिंद भगत संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा अमर बलिदानी देश के सपूत शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोहार बाग स्थित भगत सिंह पार्क में स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के जिला संयोजक सत्यम हिन्दू, जिला प्रभारी अनुराग हिंदू, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज हिंदू, आकाश हिंदू, नगर अध्यक्ष प्रथम प्रशांत हिंदू एवं द्वितीय ऋषभ हिंदू, नगर उपाध्यक्ष वरुण हिंदू, आकाश हिंदू, आनंद हिंदू, मनीष हिंदू, कोषाध्यक्ष प्रतीक हिंदू, सिद्धार्थ हिंदू, आयुष हिंदू, सूरज हिंदू, सौरभ हिंदू, आजाद हिंदू, भरत हिंदू, सदाशिव हिंदू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।