• मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खेल प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ
Author : Raj kumar sharma
सुल्तानपुर। शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश दिवस-2023 के अवसर पर जिला खेल विभाग द्वारा स्थानीय पंत स्पोर्टस् स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा किया गया। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का बैच लगाकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार जिला विकास अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी का भी क्रीड़ाधिकारियों द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर विभिन्न विकास खण्डों की बालक,बालिका वर्ग की टीमों द्वारा कबड्डी, ताइक्वान्डो, बाॅक्सिंग, दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर यादव द्वारा मुख्य अतिथि महोदय से खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया गया तथा उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है, इसलिये स्वस्थ शरीर के लिये खेल एक जरूरी गतिविधि है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिये।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि फाइनल विजेता टीम के खिलाड़ी को कल गणतन्त्र दिवस समारोह पुलिस लाइन में पुरस्कृत,सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त ब्लाक स्तरीय क्रीड़ाधिकारी,खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।