xr:d:DAF16HwUrDY:273,j:3289174634444266628,t:24030807

चारधाम यात्रा : आस्था पथ पर बढ़ते कदम, पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 25 लाख पार

– सबसे ज्यादा केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्री, हेमकुंड साहिब में 101185 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था देहरादून। उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। आसमान से बरस रही आग, जलते पथरीले और उबड़-खाबड़ मार्ग भी आस्था को नहीं डिगा पाए। आस्था पथ पर श्रद्धालुओं के कदम बढ़ते जा रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार भक्तों की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड बनाया है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में अभी तक रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। चारधाम यात्रा में अब तक 2571830 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। पिछले वर्ष चारधाम यात्रा में 56 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, लेकिन इस बार जिस हिसाब से देशभर से श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के दर्शन का नया रिकॉर्ड बनेगा। चारधाम यात्रा को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है और अब चारधाम यात्रा में टोकन व्यवस्था खत्म कर दी गई है। इससे एक दिन में कितने ही श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर सकते हैं। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए धामी सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा मार्ग पर पेयजल से लेकर ठहरने और खाने-पीने का उचित प्रबंध किया है। आंकड़ों पर गौर करें तो केदारनाथ धाम में 954043, बद्रीनाथ धाम में 716029 तो यमुनोत्री में 442186 व गंगोत्री धाम में 459572 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं हेमकुंड साहिब में 101185 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। पंजीकरण लिमिट व्यवस्था खत्म चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। बिना पंजीकरण श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन नहीं कर सकते हैं। अभी तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने की लिमिट निर्धारित की गई थी जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही थी। पंजीकरण के लिए आधी रात से ही श्रद्धालु लाइन में लग जाते थे और अब पंजीकरण काउंटरों पर श्रद्धालुओं के अनलिमिटेड रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक काउंटरों पर अब अनलिमिटेड पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को बिना पंजीकरण नहीं लौटना पड़ रहा है। ऐसे कराएं ऑनलाइन पंजीकरण इस बार चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई थी। 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले थे और 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन registrationandtouristcare.uk.gov.in के जरिए कर सकते हैं। साथ ही यात्री वाट्सएप नंबर 91-8394833833 और टोल फ्री नंबर 0135 1364, 0135-2559898, 0135-2552627 से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप एप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो touristcareuttarakhand एप से करें। साथ ही touristcare.uttarakhand@gmail.com के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सुचारू रूप से चल रही चारधाम यात्रा, इस बार गंगोत्री-यमुनोत्री धाम पहुंचे रिकार्ड श्रद्धालु उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा नौ लाख पार कर गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत और वर्ष 2022 की तुलना में लगभग 37 प्रतिशत अधिक है। जिले में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। यात्रा रूटों व पड़ावों पर अतिरिक्त यात्री सुविधाओं को जुटाया गया है। सफाई एवं प्रसाधन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। चारधाम यात्रा को लेकर इस बार स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल रिलीफ पोस्ट, स्वास्थ्य मित्रों व मोबाइल मेडिकल टीमों की तैनाती के साथ स्क्रीनिंग व्यवस्था की गई है। उत्तरकाशी में अब तक 389997 तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 24437 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

Check Also

पहाड़ों की रानी मसूरी बन रहा नए साल का ग्लोबल डेस्टिनेशन

देहरादून । नए साल के स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी पूरी तरह से …