देहरादून । देहरादून के राजपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात कुठालगेट के पास एक हुंडई वरना कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की मुस्तैदी से समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से तीनों की जान बचाई जा सकी।
श्रीगंगानगर (राजस्थान) से आए पर्यटक तीन कारों के काफिले में मसूरी घूमने आए थे। कुठालगेट के पास शार्प मोड़ पर अपने ही काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में यह दुर्घटना हुई। पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक को पहाड़ी क्षेत्रों में ड्राइविंग का अनुभव कम था।
कार में सवार तीनों यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वाहन चालक के साथियों ने पुष्टि की कि उसने शराब का सेवन नहीं किया था।
राजपुर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा। पुलिस की तत्परता से समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकी। एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी भी दून अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया।