हरिद्वार । सोमवती अमावस्या स्नान के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए कमर कस ली है। सोमवती स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार को एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल व अन्य अधिकारियों ने पुलिस जवानों को ब्रीफ किया। उन्होंने स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल व प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑटोटोरियम में संयुक्त रूप से ब्रीफ किया। एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र को 14 जोन व 39 सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि स्नान पर्व पर भीड़ की अधिकता को देखते और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे। प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना योगदान देंगे। सभी रैंक के अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई है, उन्हें अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करना है।
प्रभारी बीडीएस ब्रीफिंग के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाएंगे, उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट मेला कंट्रोल को प्रेषित करेंगे।
ब्रीफिंग के दौरान भीड़ बढ़ने की दशा में जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करने, जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के हाथ निर्वहन करने, महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इसके साथ ही जल पुलिस के जवानों को घाटों पर सकर्त रहने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र से अतिक्रमण एवं भिखारियों को हटाने, यातायात को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए पार्किंग एवं बनाए गए यातायात प्लान के अनुसार लागू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्नान पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को सड़क के किनारे किसी भी प्रकार से पार्क नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जाम की स्थिति से निपटने के भी निर्देश दिए।
एसएसपी ने बताया कि सोमवती स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक 12, निरीक्षक, थानाध्यक्ष 17, उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक 43, महिला उपनिरीक्षक 10, मुख्य आरक्षी, आरक्षी 169, महिला मुख्य आरक्षी, आरक्षी 41, निरीक्षक यातायात 01, उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक यातायात 08, मुख्य आरक्षी, आरक्षी यातायात 23, अभिसूचना इकाई कर्मी 08, डॉग स्क्वॉड 01 टीम, घुड़सवार पुलिस 01 टीम, जल पुलिस 15 कर्मचारी, पीएसी 02 कंपनी 01 प्लाटून हॉफ सेक्शन शामिल रहेगा।