शॉर्ट सर्किट के कारण गिरिडीह पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग

गिरिडीह । गिरिडीह के डांडीडीह पावर सब स्टेशन के सर्किट एक के आउटगोइंग ट्रांसफार्मर में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। बड़े ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण पावर सब स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। एहतियातन पूरे सब स्टेशन से बिजली गुल कर दिया गया। इस दौरान वहां रात्रि की ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने आग को बुझाने में जुटे लेकिन आग इतना भीषण था की कर्मियों द्वारा बालू डाल कर भी उस पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था। लिहाजा, फायर ब्रिगेड के गाड़ियों को बुलाया गया।

आग अगर फैलती तो उसके चपेट में ट्रांसफार्मर में डाले जाने वाले ऑयल के बड़े-बड़े टैंकर आते। इस कारण इसे बड़े नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता था। इसी दौरान कर्मियों द्वारा जब फायर ब्रिगेड का सहयोग लिया गया, तब आग पर काबू पाना संभव हो पाया। जानकारी के अनुसार रात 11 बजे तक पावर सब स्टेशन से हर फीडर चालू था। इसी दौरान मध्य रात्रि में सर्किट एक के छोटे ट्रांसफार्मर में आग लगा और आग अपना दायरा बढ़ाता गया। इसके बाद हर फीडर की बिजली गुल कर दी गई।

Check Also

90 से अधिक मछुआरों को सम्मानित करेंगी ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पड़ोसी देश बांग्लादेश की जेल से हाल ही में रिहा हुए राज्य …