मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पड़ोसी देश बांग्लादेश की जेल से हाल ही में रिहा हुए राज्य के 95 मछुआरों को सम्मानित करेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि मुख्यमंत्री सम्मान समारोह के दौरान मछुआरों को कुछ मुआवजा भी देंगी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के जलक्षेत्र में घुसपैठ करने के आरोप में अक्टूबर और नवंबर के बीच इन मछुआरों को गिरफ्तार किया गया था।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री बांग्लादेश सरकार द्वारा रिहा किए गए मछुआरों को सम्मानित करेंगे। उनमें से ज़्यादातर काकद्वीप से हैं जबकि कुछ जिले के नामखाना के रहने वाले हैं।’’
जिला प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारी कर ली है और सागर द्वीप में हेलीपैड के पास मंच तैयार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 95 मछुआरों को रविवार शाम सागर द्वीप लाया गया।
The Blat Hindi News & Information Website