मतगणना तो औपचारिकता मात्र, 400 पार करेगी भाजपा : संजय गुप्ता

हरिद्वार । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने सोमवार को विश्वास जताते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा। देश में विकास की गंगा बहेगी और हर वर्ग खुशहाल होगा।

सोमवार को जारी बयान में संजय गुप्ता ने कहा कि देश की जनता नरेन्द्र मोदी को अपना नेता मान चुकी है और उन्हें अपना आशीर्वाद देती जा रही है। इस बार भी जनता का आशीर्वाद नरेन्द्र मोदी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मतगणना तो महज औपचारिकता भर है, भाजपा 400 पार का आंकड़ा छूएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से पूर्व ही विपक्ष का ईवीएम को लेकर विलाप शुरू हो चुका है। यह विपक्ष भी भलीभांति जान चुका है कि उसकी इस बार भी चुनावों में करारी शिकस्त होनी है, इसलिए अपनी सामने दिख रही हार के कारण वह ईवीएम पर अभी से सवाल उठाने लगा है। विपक्ष की यह हताशा और निराशा ही है कि वह तमाम मीडिया सर्वे को भी नकार रहा है।

Check Also

किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे उन्नत किस्मों के बीज

लातेहार । फसलों की अच्छी पैदावार के लिए सरकार द्वारा किसानों को उन्नत किस्मों के …