लखीमपुर खीरी: थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के गांव सरैया बरतेर में गुरुवार की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। इससे नाराज पति ने सोते समय पत्नी की मुंह दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव सरैया बरतेर निवासी मनीषा (30) की गुरुवार देर शाम किसी बात को लेकर पति मुकेश से विवाद हो गया था। वह गुरुवार की रात छत पर चारपाई डालकर मच्छरदानी के भीतर सो रही थी। रात में किसी समय उसके पति ने मनीषा का मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से भाग निकला। सुबह जब सात बजे तक मनीषा छत से नीचे नहीं आई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उसे चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा पाया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। चौकी इंचार्ज लल्ला सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। छानबीन कर आरोपी पति की तलाश की जा रही है।