लखीमपुर-खीरी। पीलीभीत-बस्ती हाईवे रविवार को एक बार फिर खून से लाल हो गया। थाना खीरी क्षेत्र के चहमलपुर के पास लखीमपुर डिपो की अनुबंधित बस और मैजिक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मैजिक सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस सड़क से उतरकर खाई में पहुंच गई। घायलों को लखीमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर बचाव एवं राहत कार्य देखा। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। रोडवेज की अनुबंधित बस बहराइच की तरफ से लखीमपुर की तरफ आ रही थी। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। इस हाईवे पर पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें एक साथ कई लोगों की जानें जा चुकी है।