लखीमपुर-खीरी : थाना मझगई क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे लोगों में रोष भड़क उठा। भाजपा नेता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली तिकुनिया के गांव बरसोला कलां के सेक्टर संयोजक अनुपम मिश्रा ने बताया कि थाना मझगई के गांव छेदुई पतिया निवासी मोबीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी से लोगों में रोष है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। उन्होंने आरोपी मोबीन के खिलाफ थाना मझगई पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।