लहरपुर/सीतापुर : स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों के चल रहे तीन दिवसीय, शारदा प्रशिक्षण में मंगलवार दूसरे दिन, प्रतिभागियों को ड्राप आउट बच्चों को गणित और पर्यावरणीय अध्ययन विषय के शिक्षण की बारीकियां और तकनीकी जानकारी दी गई। संदर्भदाता संदीप कुमार एवं ऋषिकेश बाजपेई ने गणित विषय की कक्षा शिक्षण को सरल रोचक और आकर्षक बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा शिक्षण अधिगम सामग्री के चयन एवं प्रभावी प्रयोग करने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक अनवर अली ने पर्यावरणीय अध्ययन के अंतर्गत, जीवन कौशल एवं बच्चों में नागरिक गुणों के विकास के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता, स्वास्थ्य, यातायात के नियम, संतुलित भोजन,जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण आदि के महत्व पर चर्चा की। प्रशिक्षण में संदर्भदाता तरूण कुमार, कृष्ण पाल सिंह वर्मा, देवेन्द्र कुमार राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अर्पित त्रिवेदी, रफीक अहमद, शमीम बानो,सर्वर हुसैन, इंद्रभूषण वर्मा, रेखा देवी त्रिवेंद्रम चैधरी, मिनाक्षी,मंजू देवी, श्रद्धा देवी मोहम्मद शकील खां सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
Check Also
चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम
सीतापुर : जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …