फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जितनी मस्जिदें तोड़ सकते हैं तोड़ दें…

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद मथुरा-काशी  को लेकर उठ रही मांगों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप जितने मंदिर चाहें बना लें, आप जितनी मस्जिदें तोड़ना चाहते हैं, तोड़ दें. लेकिन खुदा का रास्ता बंद नहीं होगा. फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान कहा कि संविधान बदल सकता है, लेकिन कुरान नहीं बदल सकती.

.इस दौरान उनसे जब पीएम मोदी के 400 सीटों के आंकड़े को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर मेरे पास तिलिस्मी चिराग होता तो मैं कह देता कि साहब ये नंबर आएंगे. लेकिन मेरे पास नहीं हैं. इनके पास सब एजेंसी हैं. लेकिन फाइनल फिगर लोगों के पास है. जब चुनाव हो जाएंगे तब पता चल जाएगा कि किसे कितनी सीटें मिलीं

Check Also

90 से अधिक मछुआरों को सम्मानित करेंगी ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पड़ोसी देश बांग्लादेश की जेल से हाल ही में रिहा हुए राज्य …