राहुल गांधी की न्याय यात्रा धनबाद में शुरू

धनबाद । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यहां शुरू हो गई। राहुल की यात्रा पूर्वी टुंडी प्रखंड की लटानी पंचायत के हलकट्टा गांव (पगला मोड़) से शनिवार देरशाम धनबाद पहुंची। उन्होंने यहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह यात्रा शुरू की। राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। राहुल गोविंदपुर में कहीं भी नहीं रुके। न ही कोई सभा हुई। राहुल का स्वागत करने के लिए रघुकुल के समर्थक काफी संख्या में सड़क पर पहुंचे। यात्रा के के पूरे रूट पर पुलिस तैनात है। श्रमिक चौक से शुरू यात्रा के दौरान राहुल की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेताब रही। रणधीर वर्मा चौक पर राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

Check Also

90 से अधिक मछुआरों को सम्मानित करेंगी ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पड़ोसी देश बांग्लादेश की जेल से हाल ही में रिहा हुए राज्य …