कमरा बंद कर अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार,दम घुटने से भाई-बहन की मौत

लखीमपुर खीरी : थाना व कस्बा मैलानी में दम घुटने से भाई-बहन की मौत हो गई। वही दंपति बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग रात में कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सो रहे थे। जिससे निकलने वाला धुआं उनकी मौत का कारण बन गया।
कस्बा मैलानी के मोहल्ला वार्ड नंबर 12 में सोमवार की रात एक परिवार कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सो रहा था। अंगीठी से निकलने वाले धुएं से 7 वर्षीय मासूम बच्ची व 8 वर्षीय बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई।

वही दंपति बेहोश हो गए। आज सुबह 10:00 बजे तक जब कमरे के दरवाजे नहीं खुले तो परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया तो कमरे के भीतर सभी बेहोश पड़े थे। य़ह देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को देते हुए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर दोनों भाई-बहन को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दंपति की हालत नाजुक देखते हुए भर्ती कर लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

Check Also

एक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक की टिप्पणी

लखीमपुर-खीरी : थाना मझगई क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री के …