नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनावी तैयारियांं शुरू कर दी हैं. 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से 3 में जीत के बाद बीजेपी का फोकस दक्षिण भारतीय राज्यों में आगामी लोकसभा चुनाव में सीटें जीतने का है.
दक्षिण भारत के राज्यों में आम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए और वहां पर पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए अमित शाह ने काम करना शुरू कर दिया है. बावजूद इसके कुल तीन सवाल हैं जिसके बारे में लोग आशंकित हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर इन सवालों के जवाब क्या हैं?
1. 2024 की चुनावी जीत के लिए अमित शाह ने कौन सा प्लॉन बनाया है?
2. बीजेपी का फोकस दक्षिण भारत के राज्यों में क्यों है?
3. दक्षिण भारत की सियासी मुसीबतों से कैसे निपटेंगे अमित शाह?
दक्षिण भारत में क्या है बीजेपी की स्थिति?
दक्षिण भारत में सिर्फ तेलंगाना और कर्नाटक में ही बीजेपी की लोकसभा सीटें हैं. इसलिए बीजेपी का पूरा प्लॉन लोकसभा चुनाव में तेजी के साथ काम करने का काम है. अमित शाह लोकसभा चुनाव की तैयारी संसद का शीत सत्र खत्म होने के बाद से ही शुरू कर देंगे और लगभग सवा महीने तक वो संगठन के काम में व्यस्त रहेंगे.
चुनावी विशेषज्ञों की मानें तो चुंकि बीजेपी दक्षिण भारत के 6 राज्यों में वहां की मूल पार्टी नहीं है इसलिए उसका उतना प्रचार-प्रसार नहीं हो सका है. लिहाजा बीजेपी संगठन का पूरा जोर दक्षिण भारत में अपने प्रचार प्रसार को लेकर है. जिससे वहां पर इस स्थिति को चुनावी जीत में बदला जा सके और पार्टी की वहां भी पैठ बन सके