नेपाल में भूकंप के कारण अब तक 132 लोगों की मौत….

नेपाल: देर रात आए भूकंप की वजह से नेपाल में हालात बिगड़ गए हैं. 6.4 की तीव्रता वाले इस भूकंप ने नेपाल के कई हिस्सों में तबाही मचा डाली है. कई मकान और इमारतें ढह चुकी हैं. दीवारों पर दरारे पड़ गई हैं. ढही इमारतों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका जाहिर की जा रही है. बताया जा रहा है कि नेपाल में इस भूकंप के कारण अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव का काम जारी है.

नेपाल में हेली ऑपरेटरों को हर तरीके से तैयार रहने को कहा गया है. भूकंप प्रभावि क्षेत्रों से घायल लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. घायलों को एयरलिफ्ट करने में कोई दिक्कत न आए, इसलिए उड़ान की नियमित आवाजाही को फिलहाल के लिए निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर नेपाल में आए भूकंप से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रही है. इन वीडियोज़ में तबाही का मंजर साफ-साफ देखा जा सकता है.

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …