देर रात दंतेवाड़ा पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, विधायक अटामी ने किया स्वागत

दंतेवाड़ा । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का शनिवार की देर रात दंतेवाड़ा पहुंची । केंद्रीय मंत्री अपने एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची है एवं देर रात्रि विश्राम के पश्चात वो बीजापुर के लिये तय कार्यक्रम अनुसार प्रस्थान की।

भाजपा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा व विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया । केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से रूबरू होकर केंद्र सरकार की योजनाओ के क्रियान्यवान को लेकर चर्चा किया। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के गतिविधियों एवं केंद्र सरकार के महत्वकांछी योजनाओ के क्रियान्यवान की समीक्षा की एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली । विधायक चैतराम अटामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 500 बिस्तर सर्व सुविधायुक्त अस्पताल किये जाने एवं अपोलो अस्पताल बचेली में विभिन्न चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …