ED की बड़ी कार्रवाई : राजस्थान में जल जीवन मिशन से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी, गहलोत बोले-चुनाव जीतने के लिए हो रही घिनौनी राजनीति

जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर ईडी एक्शन में है। जल जीवन मिशन घोटाला मामले को लेकर शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने राजस्थान में 25 जगहों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक ईडी जल जीवन मिशन परियोजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में तलाशी ले रही है। यह छापेमारी जयपुर में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जिसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल हैं। इस छापेमारी पर सीएम गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘क्या इतने बड़े देश में आर्थिक अपराध नहीं हो रहे हैं? एजेंसियों को वहां ध्यान देना चाहिए। ED का ध्यान सिर्फ़ राजनेताओ पर जा रहा है। हमारे अध्यक्ष डोटासरा व मेरे पुत्र के पास कुछ नहीं मिला ED को, सरकार गिराने के लिए ED का उपयोग करना ग़लत है। चुनाव जीतने के लिए ED सीबीआई के ज़रिए घिनौनी राजनीति हो रही है।’ आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पेश होने का समन जारी किया था तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी।

Check Also

हमारे किसानों की मेहनत का परिणाम है कि यूपी देश में खाद्यान्न उत्पादन में प्रथम स्थान पर है : मुख्यमंत्री

The Blat News, Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का हृदय …