कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार से दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू कर सकती हैं। राज्य सचिवालय के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उनके अनुसार, मुख्यमंत्री एक अक्टूबर को राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजित बसु के ‘श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब’ के पूजा पंडाल का उद्घाटन कर सकती हैं। यह कोलकाता के लेक टाउन इलाके में स्थित है। यह उद्घाटन महालया से एक दिन पहले होगा। इस पर विवाद खड़ा हो सकता है क्योंकि महालय के दिन से देवी पक्ष की शुरुआत होती है और उसके पहले पितृ पक्ष है, जब पूजा पाठ की मनाही होती है। श्रीभूमि में इस वर्ष का पंडाल आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित प्रसिद्ध भगवान बालाजी मंदिर की प्रतिकृति है, जिसे अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इसके अलावा, ममता बनर्जी दुबराज़पुर (बीरभूम) और अलीपुरद्वार के बीरपाड़ा में तीन नए अग्निशमन केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगी। सचिवालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री महालया से कोलकाता और अन्य जिलों के कई पूजा पंडालों का उद्घाटन शुरू कर सकती हैं।
The Blat Hindi News & Information Website