कानपुर में सनसनीखेज डकैती का खुलासा: छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

कानपुर,संवाददाता। बिल्हौर थाना क्षेत्र के रहीमपुर करीमपुर गांव में बीते 5 मई की रात हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना में महिलाओं को बंधक बनाकर बदमाशों ने जेवर, नकदी और मोबाइल लूट लिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 मई को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डकैतों ने वारदात के दौरान घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बना लिया था और डर का माहौल बनाते हुए लाखों रुपये के गहने, करीब 9800 रुपये नकद और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने तुरंत तीन टीमों का गठन किया, जिसमें बिल्हौर थाना पुलिस के साथ-साथ स्वाट और सर्विलांस टीमें भी शामिल की गईं।

संयुक्त ऑपरेशन के तहत 13 मई को लालपुर हाइवे अंडरपास से छह बदमाशों — राजा उर्फ यशपाल, अंकुर उर्फ प्रवीण, रिंकू यादव उर्फ चीता, राजू यादव, गिरिजा उर्फ गुनगुन और पीयूष कटियार — को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से लूटे गए जेवरात, नकदी, चार एंड्रॉइड मोबाइल, एक मारुति स्विफ्ट कार, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी आपराधिक इतिहास वाले हैं और विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमों में वांछित रहे हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक अशोक कुमार और स्वाट प्रभारी सतीश यादव समेत 25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल खुलासे से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Check Also

Aadhar Card में इस गलती के कारण नहीं मिलेंगे ये फायदे,

आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी सरकारी दस्तावेजों में से एक बन गया …