शनिवार को कोतवाली अकबरपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुंचकर जन शिकायते सुनी। थाना दिवस में करीब 11 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, थाना समाधान दिवस पर ज्यादातर शिकायतें भूमि से संबंधित रहीं।
जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निष्पक्षता से जांच करते हुए समस्या का निस्तारण कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता व समय वैधता का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस मौके पर थाना प्रभारी अकबरपुर, कानूनगो, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website