कानपुर देहात, संवाददाता। रूरा- शिवली मार्ग पर मकरंदापुर गांव के सामने कार की चपेट में आकर बाइक सवार साले बहनोई की मौत के मामले में परिजनों ने बदसूलूकी का आरोप लगाया। इसके साथ ही दोनों शवों को मच्र्युरी से जबरन उठा ले जाने के साथ एसपी कार्यालय में रख दिया। बवाल की सूचना पर सीओ सदर व अकबरपुर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा परिजनों व लोगों को समझाकर शंात कराने के बाद दोनों शवों को फिर से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।
शिवली- रूरा मार्ग पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार हंसी नेवादा शिवराजपुर के अनुज पाल व दम्मूपुरवा अंदाया के उसके बहनोई अवधेश पाल की मौत हो गई थी। जबकि कार सवार बर्रा कानपुर निवासी जलनिगम ठेकेदार हर्षप्रिय घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। दोपहर में मृतकों के परिजन व ग्रामीण अकबरपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस आए तथा वहां से दोनों शवों को जबरन एसपी आफिस ले गए। इसके साथ ही वहां शव रखकर हंगामा किया। ग्रामीणों व परिजनों ने शिवली पुलिस पर दुर्घटना के बाद वहां पहुंची महिलाओं से बदसलूकी करने तथा मोबाइल छीन लेने के साथ ही बिना पंचनामा के ही शव उठवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने का आरोप लगा शिवली कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू की। सूचना पर सीओ सदर एके सिंह व अकबरपुर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ पुलिस कार्यलय पहुंचे तथा लोगों को समझाकर शंात कराने के साथ जांच के बाद प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन शवों को वापस पोस्टमार्टम हाउस ले गए। वहां देर शाम तक पोस्टमार्टम का इंतजार रहा। इस दौरान वहां पर कई थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
The Blat Hindi News & Information Website