कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से पांच किलो का ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचाई। महिला एक साल से पेट दर्द से परेशान थी।
मऊ निवासी 45 वर्षीय महिला ने कुछ अस्पतालों में जांच व इलाज कराया। जांच में ट्यूमर होने की जानकारी मिली। परिजन महिला को लेकर हैलट के स्त्री एवं प्रसूति विभाग पहुंचे, यहां पर डॉ.सीमा द्विवेदी ने जांच कराई तो पता चला कि बच्चेदानी की तरफ पांच किलो का ट्यूमर है।
डॉ.सीमा द्विवेदी ने डॉ. प्रतिमा, डॉ.श्रुति, डॉ. मोनिका व डॉ आनंद ने ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई। डॉ. सीमा द्विवेदी ने बताया कि कुछ वर्षों से गर्भाशय में रसौली की समस्या महिलाओं में बढ़ी है। माहवारी की अधिकता, पेट में दर्द, भारीपन, पेट का बढ़ना आदि लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।