(चमोली)सड़क सुरक्षा अभियान के तहद निकाली रैली

चमोली। सड़क सुरक्षा अभियान के तहद राइंका भराड़ी सैंण के एनएसएस छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से चौरड़ा खाल तक जन जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी बीडीएस नेगी ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम-कानून के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह रावत भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …